
-, -
बुनियाद स्वामी इंटर महाविद्यालय, मिथिलांचल के प्रवेश द्वार समस्तीपुर, ज़िलांतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के हजपुरवा पंचायत अंतर्गत करुआ ग्राम में स्थित है| महाविद्यालय शहर के कोलाहल से दूर, शांत और सुरम्य ग्रामीण वातावरण में कल्याणपुर- पुसा मुख्य पथ पर कल्याणपुर चौक से सातवें किलोमीटर पर सड़क के दायी ओर स्थित है |
2 अक्टूबर 1979 को बुनियाद साहेब मठ, करुआ के प्रांगण में माननीय फकीर चंद शर्मा जी की अध्यक्षता मे शिक्षाविदों एवं ग्रामीणों की एक आमसभा हुई, जिसमें ग्रामीणों की पारखी नजरों ने यह महसूस किया गया कि क्षेत्र में अशिक्षा के तिमिरांचल को परास्त कर शिक्षा के सूर्योदय की लालिमा बिखेरने हेतु माध्यमिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा केंद्र की स्थापना आवश्यक है | ताकि क्षेत्र की युवा पीढ़ी विशेषकर छात्राएं माध्यमिक शिक्षा उपरांत उच्च शिक्षा ग्रहण हेतु उच्च माध्यमिक शिक्षा ग्रहण कर सके|
इसी सार्थक उद्देश्य को जीवंत करने हेतु पुनः 10 अक्टूबर 1979 माननीय फकीर चंद शर्मा जी की अध्यक्षता में शिक्षाविदों एवं जागरूक ग्रामीणों की आमसभा कर सर्वसम्मति से महाविद्यालय स्थापना की नींव रखी गई |
और माननीय सदस्यों और ग्रामीणों से विमर्शोपरान्त महाविद्यालय का नामकरण बुनियाद स्वामी महाविद्यालय करुआ किया गया | महाविद्यालय के विधिवत रूप से संचालन हेतु स्थापना काल के समिति सदस्यों में प्रमुख माननीय सदस्य निम्न हैं |
माननीय फकीरचंद शर्मा | (सचिव) |
माननीय चंद्र भानु मेहता | (अध्यक्ष ) |
वर्तमान में महाविद्यालय के प्राचार्य सह सचिव प्रोo अजय कुमार हैं जिनके कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय का सर्वागीण विकास निरंतर हो रहा है|